बबली के गढ़ में बरसेंगे हुड्डा, कल टोहाना में होगी प्रदेश स्तरीय पंचायती राज अधिकार बचाओ रैली

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 09:12 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंग्ला) : शहर के डांगरा रोड स्थित संतोख कॉलोनी में कल होने वाली प्रदेश स्तरीय पंचायती राज अधिकार बचाओ रैली को लेकर तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई हैं। इस रैली को लेकर वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है तथा बाहर से आने वाले विपक्ष के बडे नेताओं व सरपंच एसोसिएशन के लिए मंच पर व्यवस्था की गई है, वहीं हजारों की संख्या में कुर्सियां लगाई गई हैं।  

PunjabKesari

रोहतक के नीलकंठ टेंट हाउस की टीम कर रही कार्य

इस महारैली को लेकर करीब एक सप्ताह से रोहतक के नीलकंठ टेंट हाउस से 20 के लगभग कर्मचारी व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। इस रैली को लेकर 120 बाय 600 लंबाई का टेंट लगाया गया है जिसमें 100 बाय 100 का टेंट वाटर प्रूफ लगाया गया है, जिसके नीचे सुंदर मंच सजाया गया है। स्टेज का साइज 32 बाय 80 का रखा गया है, जहां पहली लाइन में सोफे रखे गए हैं तथा पीछे कुर्सियां लगाई गई हैं। मंच पर 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं ब्लॉक समिति मेंबर, महिलाओं  के लिए अलग से 200-200 कुर्सियां लगाई गई हैं। जबकि 7 हजार कुर्सियां पंडाल में लगाई गई हैं। 

PunjabKesari

5 घंटे पंचायत मंत्री के हल्के में रहेंगे पूर्व सीएम हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शुरूआती कार्यक्रम के तहत पंचायत अधिकार बचाओ रैली के बाद मॉडल केएम स्कूल में खाना, पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह के घर पर प्रेस वार्ता, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर चाय का प्रोग्राम तय गया किया था, उसके बाद कांग्रेस नेता हरपाल बुडानिया, कांग्रेस नेता कृष्ण नांगली तथा अंत में ओढ धर्मशाला में कार्यक्रम तय किया गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static