Haryana Top10: फरीदाबाद में आज प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ करेंगे प्रेस-कॉन्फ्रेंस,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 06:11 AM (IST)

डेस्क: फरीदाबाद के अरावली गोल्फ क्लब में आज हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगेI इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

हरियाणा के राशन डिपो में महिलाओं को दिया गया 33 फीसदी आरक्षण, आवेदन पोर्टल की हुई शुरुआत 

जननायक जनता पार्टी का एक और चुनावी वादा पूरा हो गया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं से किया अपना वादा निभाते हुए राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को लागू कर दिया है। 
दुष्कर्मी को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, मासूम से दरिंदगी के बाद की थी हत्या 

पलवल में 6 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता ईंट के भट्ठे पर मजदूरी करके गुजारा कर रहे थे। यह मामला आरोपी के खिलाफ 2021 में थाना मुंडकटी में दर्ज हुआ था। 

अशोक अरोड़ा ने हाईकोर्ट के जज से की बाढ़ राहत कोष के जांच की मांग, बोले-धर्मनगरी में पैसों का नहीं चला पता 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने जिले की बाढ़ राहत कोष की हाई कोर्ट के जज से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोष का पैसा जिले में दिखाई नहीं दिया। साथ ही उन्होंने  स्थानीय विधायक पर भी तंज करते हुए कहा कि बाढ़ के समय  सुभाष सुधा श्रीनगर में क्या कर रहे थे। 

हरियाणा के 3 जिलों की 5 ग्राम पंचायतों के चुनावों की अधिसूचना जारी, इस दिन होगा मतदान 

हरियाणा राज्य निवार्चन आयोग ने 3 जिलों की 5 ग्राम पंचायतों नामतः ग्राम पंचायत आजमपुर, ब्लॉक नारायणगढ़, जिला अंबाला तथा ग्राम पंचायत चाबरी, ब्लॉक जींद, ग्राम पंचायत भरताना, ब्लॉक पिल्लूखेड़ा, ग्राम पंचायत रोजखेड़ा, ब्लॉक उचाना, जिला जींद और ग्राम पंचायत जुआन-1, ब्लॉक सोनीपत, जिला सोनीपत के आम चुनावों की अधिसूचना जारी की है। 

दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर युवक की पीट पीटकर की हत्या, खेत में बने मुर्गा फार्म पर दिया वारदात को अंजाम 

शहर के गांव झिंझर के खेतों में स्थित मुर्गा फार्म पर शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान झज्जर जिला के गांव रणखंडा निवासी 35 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है।  

खट्टर सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य से कर रही खिलवाड़: चित्रा सरवारा 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। सरकारी स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। वहीं जब स्कूलों को मर्ज किया जा रहा था तो आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किए थे। 

गोहाना में छात्र की निर्मम हत्या मामले में 3 आरोपी काबू, रंजिश के चलते उतारा था मौत के घाट 

गोहाना में दो दिन पहले मुगलपुरा के पास बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र विवेक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी आर्यन, मयूर व अनिकित को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक गोहाना के खटीक बस्ती के रहने वाले है। आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनके बाकि साथियों को भी पकड़ा जा सके।  

सीमा हैदर के प्यार के लिए ये क्या बोल गई सपना चौधरी, वीडियो देख आपके भी चेहरे पर आ जाएगी हंसी

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने लटको- झटकों से फैंस के दिलों को घायल कर देती हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने डांस वीडियोज फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। 

7 और 8 अगस्त को सूरजकुंड में होगा भाजपा का क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन: ओपी धनखड़ 

आगामी 7 व 8 अगस्त को फरीदाबाद के सूरजकुंड में भाजपा का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान आदि सात राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

62 घंटे बाद कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर ED की रेड खत्म, 2 फॉर्च्यूनर और 2 मर्सिडीज कारें जब्त 

कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर ईडी की रेड गुरुवार रात को खत्म हो गई। मंगलवार को शुरू हुई ये रेड तीसरे दिन रात करीब 10.30 बजे खत्म हुई। । गुरुग्राम में विधायक के आवास से ईडी की टीम कई अहम दस्तावेज और 4 गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया। इन गाड़ियों में दो फॉर्च्यूनर कार, एक मर्सिडीज जी वैगन और एक मर्सिडीज क्लासिक शामिल है।  

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static