Jind: अयोध्या में लगेंगी बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील की प्रतिमाएं, ''Selfie With Daughter'' अभियान किया था शुरू
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 08:42 AM (IST)

जींद : जींद जिले के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच और सेल्फी विद डॉटर के संस्थापक सुनील जागलान की पांच स्टेचू भगवान राम की नगरी अयोध्या लगाई जाएगी। उनके पांच स्टेचू अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे। इन पर लगभग सात लाख की राशि खर्च होगी। सुनील जागलान को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इतना बड़ा सम्मान उनके द्वारा वहां के 20 गांवों में बीबीपुर मॉडल लागू करने के लिए दिया जा रहा है।

घरों के दरवाजे पर बेटियों के नाम की लगवाई थी नेम प्लेट
बता दें कि बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने डेढ़ साल पहले उत्तर प्रदेश के 20 गांवों को गोद लिया था। इन 20 गांवों में उन्होंने जींद के बीबीपुर मॉडल को लागू कर घरों के दरवाजे पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगवाई। महिलाओं को रोजगार दिलवाया और इन गांवों में सभी सरकारी योजनाओं को लागू करवाकर गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली। इससे इन गांवों के लोग सुनील जागलान से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अयोध्या में सात लाख की लागत से उनके पांच स्टेचू लगवाने का फैसला लिया है। सुनील जागलान ने हालांकि अपने स्टेचू लगाए जाने से ग्रामीणों को मना किया मगर ग्रामीण नहीं मानें। ग्रामीणों ने सुनील जागलान से कहा कि आपने हमारे गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली हैं। आप हमेशा हमारे पास नहीं रहोगे, मगर संगमरमर के स्टेचू के रूप में हमेशा प्रेरणा स्त्रोत बने रहोगे। सुनील जागलान के स्टेचू का केंद्रीय मंत्री उद्घाटन करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)