एसटीएफ ने धरे चार बदमाश तो 15 वारदातों का हुआ खुलासा (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 01:20 AM (IST)

गुरुग्राम(सतीश): गुरूग्राम एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। एसटीएफ की टीम ने नाकेबंद कर अंतरराज्यीय गैंग के चार लोगों को अरेस्ट किया हैं, जबकि चार भागने में कामयाब रहे हैं। इन लोगों पर हत्या, अपहरण सहित दर्जनों मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज थे।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक, आरोपी हरियाणा में नहीं बल्कि बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना व अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी से अब तक 15 केसों को सुलझाने में कामयाबी हाथ लगी हैं, जिनमें से दो मर्डर के केस, जबकि दो बिहार में एटीएम उखाडऩे की वारदात और एक राजस्थान में एटीएम लूट की वारदात जबकि दिल्ली में दो डकैती के केसों को एसटीएफ की टीम ने सुलझाया गया है।

वहीं पुलिस गुरूग्राम में एटीएम लूट वारदातों के तार भी इन आरोपियों से जुड़े होने की संभावना जता रही है। दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से कई और केसों का खुलासा होगा। एसटीएफ की नाकेबंदी के दौरान इस गैंग के चार बदमाश भागने में कामयाब रहे हैं, जिनके बारे में गिरफ्त आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static