लोकतांत्रिक अधिकार का अजीबो गरीब मामला, गली के विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने धरने पर बैठे

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 08:00 PM (IST)

ऐलानाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : भारत में शांति पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके प्रदर्शन कर अपनी मांग मनवाने का पुराना इतिहास रहा है। अपने किसी भी हक़ को मांगने के लिए लोग लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करते आएं हैं। लेकिन गुरुवार को एक अजीबो गरीब लोकतांत्रिक प्रदर्शन का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ऐलनाबाद में एक गली के विवाद को लेकर वादी और प्रतिवादी एक दूसरे के सामने धरने पर बैठ गए। मामला खंड के गांव धौलपालिया के वार्ड नंबर 2 की एक गली  का बताया जा रहा है। जिसके  विवाद को ले कर  दोनों पक्षकारों के लोग  बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में आमने सामने धरने पर बैठ गए हैं।

पहले एक पक्ष दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए गली में पानी निकासी की समस्या को लेकर धरने पर बैठा था, परंतु आज दूसरा पक्ष भी पहले पक्ष पर आरोप लगाते हुए उनके ही सामने धरने पर बैठ गया है। एक पक्ष ने बताया कि हम यहां 3 दिन से धरने पर बैठे हैं। हमारी मांग है कि गांव धौलपालिया के वार्ड नंबर-2 में ईंटो की गली बनी हुई है।

गली के दोनों साइड में नालियां बनी हुई थी। जिसका पानी नालियों से होकर जोहड़ में जाता था, परंतु गोपी राम रणजीत, रामप्रताप, बलाराम, सुरेंद्र, लादूराम, मदन लाल, राजू, राकेश, लालचंद जिनका घर भी इसी गली में है। इन लोगों ने इन लोगों ने गली में मिट्टी व मकान का मलबा डालकर पानी को अवरुद्ध कर दिया है। जिससे हमारे घरों का पानी नहीं निकल पा रहा है। यह समस्या गत लंबे समय से बनी हुई है। गली से मलबा हटाने के लिए हमने पहले बीडीपीओ ऐलनाबाद, एसडीएम ऐलनाबाद तथा सीएम विंडो पर भी शिकायत की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि धौलपालिया के वार्ड नंबर-2 की गली महेंद्र सिंह के घर से लेकर लालचंद मंडा के घर तक अधिक नीची होने के कारण बरसात का पानी दो-दो गहरा इकट्ठा हो जाता है। जिस कारण वहां रहने वाले लोगों को काफी कठिनाई होती है। इसके अलावा घरों के गिरने का डर बना रहता है। गली के लोग जगदीश, रणजीत, चेतराम, राकेश, जसवंत, गौरीशंकर, मदन, राजेंद्र, धर्मपाल, लादूराम, राजेंद्र घोडेला, रतन कुमार अजय सिंह, लालचंद ने कहा कि पीछे गली महेंद्र सिंह के घर से लेवल लेकर लालचंद के घर तक सड़क के ऊपर पानी निकासी करवाई जाए। रामप्रताप व हनुमान सिंहमार के घर में पशुओं के नीचे फर्श बना रखा है, जो पाइप गली में छोड़ रखी है और गंदा कीचड़ व गोबर गली में आ रहा है। जिस कारण सभी घरों में बदबू आती है और बीमारियों का डर बना रहता है। उनको कई बार पंचायती के तौर पर समझाया पर नहीं मान रहे है।

इसको लेकर दूसरे पक्ष ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन मौके का मुआयना करके उचित लेवल पर गली का निर्माण कराए। जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो तथा पानी की उचित निकासी हो सके। इस विषय को लेकर जब  बीडीपीओ ऐलनाबाद विशाल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि

तकनीकी तौर पर देखा जाए तो यह गली मेन सड़क से करीब 2 फुट नीची है। इसको थोड़ा ऊंची कर दिया जाए तो पूरा मामला हल हो सकता है, लेकिन इसको ऊंची करने से इस गली का एक घर रोक रहा है। जिसके चलते अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। परसों तक वह दोनों पक्षों को बैठाकर इसका समाधान अवश्य करवा देंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static