हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक को सख्त चेतावनी, ये गलती करना पड़ेगा महंगा ?
punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 06:47 PM (IST)
 
            
            अंबाला(अमन): हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए निर्धारित किये गए स्टॉपेज पर बसें ना रुकने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रोडवेज अधिकारियों द्वारा बस चालक और परिचालकों को चेतावनी दी गई है। अगर निर्धारित किए गए स्टॉपेज पर बसें नहीं रोकते हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा, जिससे आए दिन रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बस चालकों की मनमानी के चलते परेशनी नहीं झेलनी पड़ेगी।
दरअसल रोडवेज बस चालकों द्वारा निर्धारित किए गए स्टॉपेज पर बसें ना रोकने के चलते आए दिन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है , यात्रियों ने बताया कि बलदेव नगर स्टॉपेज पर बस ना रुकने के चलते उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, और कई बार बस कंडक्टर और ड्राइवर द्वारा उनसे दुर्वव्हार भी किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            