सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल से शहर में सड़कों पर फैली गंदगी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 06:19 PM (IST)

भिवानी(अशोक): भिवानी में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कर्मचारी लघुसचिवालय के सामने प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे ,इस दौरान सफाई कर्मचारी व पुलिस कर्मचारियों में आपसी छड़प हो गई । कर्मचारियों ने यही भिवानी नगरपरिषद के सामने भी संबंधित विभाग के मंत्रालय का प्रतीकात्मक शव रख विरोध किया।

कर्मचारियों का  एलान है कि जब तक एरियर नहीं मिलता तब तक सफाई का कार्य छोङ कर  विरोध करेंगें। इनका कहना है कि इनका सालों से एरियर बकाया है। जो कुल मिलाकर 15 करोङ रुपये के आस-पास है। अपने एरियर देने की मांग को लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन झूठे आश्वाशन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला। इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त की मार्फत से सरकार को ज्ञापन भेजा है। सफाई कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम दानव,विजय कुमार,महिला कर्मचारी ने कहा कि सालों से उनका एरियर नहीं दिया जा रहा। उन्होने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले एरियर नहीं मिला तो वो भाजपा के किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं लेने देंगें 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static