छात्र ने लगाया 3 शिक्षकों पर मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 07:53 AM (IST)

टोहाना : छात्र ने गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 3 शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में छात्र परमजोत ने बताया कि वह क्लास में बैठे थे। मैडम आई और डंडे से पीटने लग गई। मैडम ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उनके शरीर पर चोट के निशान दिखाई देने लगे हैं।

उसने यह भी बताया है कि वह क्लास में आगे बैठा था। पीछे से किसी बच्चे ने सीटी मार दी। इस पर मैडम ने बेरहमी से क्लास के सभी बच्चों की पिटाई की। उनकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि जिस कारण बच्चों के पीठ में काले व नीले दाग पड़ गए और वे चोट से कराहने लगे। इस उपरांत 2 शिक्षकों ने भी उनकी पिटाई की। तब उसने इस बात की सूचना अपने पिता रामचंद्र को दी। पिता ने उसे अस्पताल में ले जाकर उसका मैडीकल करवाया और पुलिस को सूचित किया। उसका कहना था कि बेरहमी से पिटाई के कारण बेटे को इतनी चोट लगी हैं कि चोट वाली जगह पर खून भी निकलने लगा था। पुलिस ने शिक्षक मांगेराम, रंजीत सिंह व अध्यापिका पर मारपीट करने व एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static