छात्रा ने मुहंबोले पिता पर लगाया गलत काम करने का आरोप
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 10:59 AM (IST)

बरवाला: क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 9 की छात्रा ने पुलिस में शिकायत देकर मुंहबोले पिता पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग छात्रा ने बताया कि उसकी मां का पहले पिता के साथ मनमुटाव के चलते वह गांव में मुंहबोले पति के साथ रह रही है। पिछले तीन वर्षों से उसका मुंहबोला पिता उस पर बुरी नजर रखता है व उसके साथ छेड़छाड़ व गलत काम करता है। छात्रा के अनुसार इस गलत कार्य में उसकी मां भी अपने मुंहबोले पति का साथ देती है। व किसी से कुछ बताने के लिए मना करती है। छात्रा के अनुसार उसने पहले भी अपने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था। वह मामला उसने मां के दबाव के कारण रद्द करवा दिया था>