यूनिवर्सिटी के सभागार में छात्रों में हुआ विवाद, फिर चली गोली, मच गया हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:23 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कापड़ीवास स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के सभागार में छात्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हुआ और फिर इस झगड़े में गोली तक चल गई। गनीमत रही कि छात्र को यह गोली नहीं लगी। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोली का खाली खोल बरामद कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1), 3(5) और 251 बीए और ऑर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, गांव लोकरी निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कापड़ीवास स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के पहले वर्ष की पढ़ाई करता है। बुधवार शाम को यूनिवर्सिटी के सभागार में कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के छात्र के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सभागार में मौजूद दूसरे छात्रों ने बीच-बचाव करवाया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब साहिल जा रहा था, तभी आरोपी के दोस्तों ने उसको बुलाया। 

 

यूनिवर्सिटी के बाहर मुस्कान होटल के पास खाली पड़ी जगह पर लेकर गए और बातचीत करना शुरू कर दिया। तभी छात्र के दोस्त ने पिस्टल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें साहिल ने कूद कर जान बचाई। उसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से गोली का खाली खोल बरामद कर लिया है। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static