Suicide: इस मंत्री की कोठी पर कांस्टेबल ने किया सुसाइड, सहकर्मी ने देखा तो बेसुध हालत में मिला... मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:56 AM (IST)

गुरुग्राम: गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सरकारी बंगले पर गार्ड रूम में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में तब पता लगा, जब आज मंगलवार की सुबह सहकर्मी ने कॉन्स्टेबल को बेहोशी की हालत में पाया, इसके बाद सहकर्मी ने मंत्री और पुलिस को मामले के बारे में बताया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके बाद कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 49 साल के कांस्टेबल जगबीर सिंह के तौर पर हुई है। कांस्टेबल जगबीर सिंह झज्जर के सुखपुरा गांव का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि शुरूआती मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस का कहना है कि कांस्टेबल जगबीर सिंह मंत्री राव नरबीर सिंह के बंगले के एंट्री द्वार पर ड्यूटी पर तैनात थे। बीती देर रात जब मृतक का सहकर्मी नियमित जांच के लिए गार्ड रूम पहुंचा,तो उसने जगबीर को बेसुध हालत में पाया, इस बारे में सहकर्मी ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को बताया। जिसके बाद जगबीर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीम लग पाया है। हालांकि इस मामले में पुलिस परिवार वालों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।