बख्तावर चौक पर चला MCG का पीला पंजा, अतिक्रमण मुक्त कराई सड़कें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को निगम टीम ने चौधरी बख्तावर सिंह रोड, सेक्टर-32, सेक्टर-39, रेजांगला रोड, अंसल यूनिवर्सिटी रोड, सेक्टर-50, सेक्टर-51 और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने सडक़ किनारे बनी रेहडिय़ों, पटरियों, खोखों, ढाबों, टपरी व शेड नुमा संरचनाओं को हटाया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों का सामान मौके पर ही जब्त कर लिया गया। साथ ही उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से जहां सडक़ यातायात प्रभावित होता है, वहीं नागरिकों को असुविधा भी होती है। इसलिए निगम लगातार इस दिशा में अभियान चला रहा है। हमारी अपील है कि लोग स्वयं आगे आकर सार्वजनिक स्थानों को कब्जा मुक्त करें और शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान केवल एक दिन का नहीं बल्कि सतत प्रक्रिया है। बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।