9वीं में फेल होने पर छात्र का फूटा गुस्सा... पार्किंग में खड़ी प्रिंसीपल की तोड़ी कार
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 12:28 PM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद क्षेत्र के गांव अयाल्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के एक छात्र ने प्रिंसीपल की गाड़ी पर हमला कर दिया जिससे कार के शीशे टूट गए।
प्रिंसीपल सुभाष टूटेजा ने बताया कि बीते दिन वह स्कूल में बच्चों का परिणाम घोषित कर रहे थे। परिणाम में विक्की नामक छात्र 9वीं कक्षा में फेल हो गया जो कि पिछले साल भी फेल हुआ था। परिणाम सुनते ही विक्की तैश में आकर स्कूल से निकल गया और पार्किंग मे खड़ी उसकी कार पर ईंटों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। इसके बाद वह वहां से चला गया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी जिसने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और बाद में पुलिस भी पहुंची। साथ ही उन्होंने गांव की पंचायत व परिजनों को भी मामले की जानकारी दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)