किसानों के समर्थन में उतरे छात्र, बंद करवाए शॉपिंग मॉल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 04:37 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): टोहाना के भूना रोड पर स्थित इंदिरा गांधी कॉलेज के छात्रों ने किसान आंदोलन के समर्थन में शहर में जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक तीन कृषि कानून रद्द नहीं होते, वह इसके विरोध में अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे। 

छात्रों का कहना है कि तीन कृषि कानूनों में साजिश के तहत उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जिसे वह सहन नहीं करेंगे। इसी दौरान उन्होंने टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर स्थित इजीडे के शॉपिंग मॉल को भी बंद करवाया। छात्रों ने कहा कि वह अदानी अंबानी के शॉपिंग मॉल्स को चलने नहीं देंगे। वहीं शॉपिंग मॉल को बंद किए जाने पर पुलिस भी हरकत में आई व मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static