विद्यार्थियों ने गांव में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 12:39 PM (IST)

सिरसा (का.प्र.) : सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो’ के नारों के साथ मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धोलपालिया के विद्यार्थियों ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र बिजारणिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया। ए.बी.आर.सी. विजय कुमार ने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने चार्ट पर मतदान से संबंधित विभिन्न स्लोगन लिखकर लोगों को लोकतंत्र में वोट के महत्व का संदेश दिया। मतदान करना गर्व है-जनता का यह पर्व है, लोकतंत्र की यही पहचान-हर उंगली पर हो एक निशान के नारे लगाते हुए बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकाली।

वहीं, रैली के वापस स्कूल में पहुंचने के बाद स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र बिजारणिया ने सभी बच्चों को अपने घर, परिवार व आस-पड़ोस में वोट डालने की अपील करते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय से रायसिंह, अतुल, संदीप, सुषमा, कविता शर्मा, ओमप्रकाश, राजपाल, पूजा, कुलवंत, रवि व लखविंद्र सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static