वर्ल्ड कालेज का मामला : छात्र बोले समाधान न होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 01:08 PM (IST)

झज्जर (पंकेस): वर्ल्ड कालेज के छात्रों का अमरण-अनशन 53वें दिन भी जारी रहा। छात्रों ने कहा कि जनता का न्याय आज सबके सामने हैं। सत्ता के नशे में चूर शासकों को एक करारा जवाब है जो बड़े-बड़े जीत के दावे करते थे। हमें अभी भी उस सरकार का इंतजार है जो इंसाफ के लिए काम करे। हमें अपने भविष्य को बचाने वाली सरकार का इंतजार है। यह देखना है कि यह व्यवस्था भविष्य के डाक्टरों को कितने दिन तक सड़कों पर धूल फांकने को मजबूर करेगी। प्रशासन अभी भी कालेज प्रबंधन का समर्थन कर रहा है ।
हमें हमारा स्थायी समाधान चाहिए जो इस वक्त प्रदेश सरकार के हाथों में है। प्रशासन के झूठे ढकोसलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन व सरकार ने अपनी अमानवीय हरकतों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हमारे अभिभावकों को भी कड़े शब्दों का सामना करना पड़ा है, हमारे साथ-साथ उनको भी परेशान किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा वे धरने से पीछे नहीं हटेंगे।