कुरुक्षेत्र : मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे विद्यार्थी, दोनों दौरों की वार्ताएं रही विफल

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 01:48 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैस के सर्वेंट चार्ज के विरोध व अन्य मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने धरना शुरु कर दिया है। छात्र-छात्रों की पढ़ाई भी लगातार ठप हो रही है। मंगलवार सुबह छात्र-छात्राएं कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। वहीं ज्यादा ठंड के बावजूद रात को भी छात्र-छात्राएं वहीं बैठे रहे। 

बताया जा रहा है कि केयू प्रशासन की आंदोलनरत विद्यार्थियों के साथ दो दिन में दो दौर की वार्ताएं हुई, जो विफल रही। जिसके चलते अभी भी आंदोलन जारी है। केयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी तय की है, ताकि मामले का हल निकाला जा सके। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग है कि सर्वेंट चार्ज हटाया जाए, बढ़ाई गई विभिन्न प्रकार की फीसें वापस ली जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static