खाकी दागदारः सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमानत देने के एवज में मांगे थे पैसे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 07:52 AM (IST)

नूंहः हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नूंह सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी थाने में दर्ज एफआईआर में जमानत देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

 शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया था और उन्हें बताया था कि नूंह सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर जमानत देने के बदले शिकायतकर्ता से 7,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। ब्यूरो ने प्राप्त शिकायत के आधार पर एक बयान जारी किया और मामले के तथ्यों की जांच के बाद आरोपी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने कहा कि इस मामले में सभी जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।आरोपी के खिलाफ एसीबी पुलिस स्टेशन, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static