बीरेंद्र सिंह द्वारा बीजेपी छोड़ने वाले बयान पर सुभाष बराला ने दी प्रतिक्रिया, पूर्व मंत्री को लेकर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 08:30 PM (IST)

टोहाना( सुशील): भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा जजपा से गठबंधन रहने पर पार्टी छोड़ने का बयान देने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है और सदैव पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य करते रहे हैं। बराला ने कहा कि किस पार्टी से गठबंधन रखना है और कब तक रखना है। यह निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता है। इस पर वह कुछ नहीं कह सकते हैं। बराला ने कहा कि वे एक बात जरूर कहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी में बीरेंद्र सिंह के परिवार को जो मान सम्मान दिया है। वह कभी कांग्रेस ने नहीं दिया।
बता दें कि बीजेपी के पूर्व मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने जींद में मेरी आवाज सुनो रैली का आयोजन 2 अक्टूबर को किया था। जिसमें भारी संख्या ने लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी से गठबंधन रहने के चलते बीजेपी को छोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि अभी वह पार्टी में है। आगे देखने वाली बात होगी कि वह क्या फैसला लेते है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)