सरकारी अस्पताल की एड्स काउंसलर ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 05:10 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):गोहाना के सरकारी अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब  वहां एच.आई.वी. यूनिट में एड्स काउसंलर के पद पर तैनात महिला कर्मचारी सुमन ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। दूसरे कर्मचारियों द्वारा सुमन को खानपुर महिला मेडिकल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
सुमन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले दुबेटा गांव के रहने वाले सुंदर के साथ हुई थी। उसका एक पांच साल का बेटा भी है और वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।
PunjabKesari
जिसके चलते सुमन पिछले कई दिनों से टेेंशन में थी और आज मेडिकल में ड्यूटी के दौरान अपने कमरा नंबर 202 में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी इलाज के बाद मौत हो गई। हालांकि मृतक के परिजनों ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
PunjabKesari
वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतक सुमन के भाई के बयान पर 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static