सुखबीर माण्डी का बड़ा बयान, कहा-बीजेपी ने अहंकार में आकर तोड़ा गठबंधन

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 12:07 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र सैनी): हरियाणा में बीजेपी ने अकाली दल से अपना गठबंधन तोड़ लिया है। इसको लेकर अकाली दल के नेताओं के द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है। अब गठबंधन तोडऩे पर अकाली दल के सुखबीर माण्डी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने उनके साथ विश्वासघात किया है। 

सुखबीर ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के समय में नरवाना के अंदर मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने अकाली दल के साथ गठबंधन किया था, लेकिन जब विधानसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई तो वो टालते रहे और आखिरकार अहंकार में आकर गठबंधन तोड़ दिया। सुखबीर ने कहा कि भाजपा वाले तो ये भी भूल गए कि हम उस वक्त भी इनके साथ थे जब एनडीए के सभी घटक साथ छोड़ गए थे। 

उन्होंने कहा कि अब अकाली दल अपने दम पर हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। गठबंधन के विषय में सुखबीर ने कहा कि अगर कोई दल साथ आना चाहेगा तो इस पर विचार करके ही फैसला लिया जाएगा। सुखबीर मांडी ने अपने घोषणापत्र का भी जिक्रकिया और उसकी सभी बातें बताई। वहीं एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम हरियाणा के साथ हैं, लेकिन ये सवाल पंजाब में बीजेपी व कांग्रेस से भी होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static