Haryana Top10 : सरकार ने मानी बात, ₹5400 प्रति क्विंटल बिकेगी सूरजमुखी, भावांतर योजना के तहत मिलेंगे 1000 रुपये, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 06:39 AM (IST)

डेस्क : किसानों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचकर प्रशासन ने ऐलान किया कि किसानों को 6400 प्रति क्विंटल मिलेगा। किसानों की सूरजमुखी ₹5400 प्रति क्विंटल बिकेगी,सरकार 1000 प्रति क्विंटल भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों के खाते में भेजने का काम करेगी। इतना ही नहीं, किसानों पर सभी मुकदमे खारिज होंगे और कल शाम तक किसानों के बीच गुरनाम सिंह चढूनी व उनके साथी पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुरुक्षेत्र के डीसी ने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की, जिसके बाद किसानों ने जश्न मनाकर अपना धरना समाप्त किया। 

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, मची भगदड़-घरों से बाहर निकले लोग

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उतर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के बाद अफरा-तफरी का महौल बन गया। 

हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 2 IAS  और 7 HCS  अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसे कहां मिला चार्ज

हरियाणा सरकार से बड़ा फैसला लेते हुए 9 अफसरों का तबादला किया है। जिसमें 2 आईएएस  और 7 एचसीएस  शामिल हैं। वहीं गणेशन लाल को हैफेड के हार ट्रे का एमडी बनाया गया है। साथ ही आईएएस अफसर टीएल सत्यपाल को पब्लिक रिलेशन का अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है।

 

 

BJP-JJP गठबंधन के मुख्य सूत्रधार मीनू बेनीवाल ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से की मुलाकात, जानिए क्या रहा खास

भाजपा-जजपा गठबंधन में खींचतान के बीच हरियाणा के रणनीतिकार मीनू बेनीवाल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की है। दिल्ली में हुई इस लंबी मुलाकात के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। कप्तान मीनू बेनीवाल को हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का मुख्य सूत्रधार भी माना जाता है।

जेजेपी में बगावत के सुर, बैठक में नहीं शामिल हुए 4 विधायक

हरियाणा में अलगे वर्ष बैक टू बैक लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इस दौरान हरियाणा की गठबंधन सरकार में चली बयानबाजियों के बाद जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चंडीगड़ में विधायक दल की एक बैठक बुलाई।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकत, प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर हुई चर्चा

 हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की। माना जा रहा है कि इसके अलावा भी दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

 

 

लॉरेंस बिश्वनोई व काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टरों को NIA ने घोषित किया आतंकी

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट दायर कर लॉरेंश बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत कुल 14 गैंगस्टरों को आरोपी बनाया है। इन सभी 14 आरोपियों पर आतंकी संगठनों से रिश्ता रखने का आरोप है। 

हरियाणा में मौसम का बदला मिजाज: लू चलने की संभावना खत्म, 15 जून से बूंदाबांदी का आसार

हरियाणा में मौसम का इस बार अलग ही मिजाज है। भीषण गर्मी वाले दिन में भी सामान्य से कम तापमान है। ऐसे में प्रदेश में कहीं भी लू नहीं चली है। वहीं हिसार में सामान्य से 2 डिग्री कम 39.6° तापमान रहा है। साथ ही रात का पारा सामान्य से 1 डिग्री कम 26.4° रहा है। 

दिल्ली-मुम्बई-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार में भिडंत, हादसे में 1 की मौत व 2 घायल

दिल्ली-मुम्बई-बड़ोदरा मेगा एक्सप्रेस-वे पर एक कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हदसा नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव गोलपुरी के समीप सोमवार को हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो लोग गंभी रूप से घायल हो गए हैं।

मोबाइल पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, बाल-बाल बचे कर्मचारी

शहर के राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फीम नाम की फैक्ट्री में दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने फैक्ट्री ने निकल कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। 

रिश्तेदार ने ही लूट ली NEET की छात्रा की आबरू, शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो

शहर के एक शिक्षण संस्थान में नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दूर के रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। साथ ही उसका अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच ली। वहीं जब छात्रा ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह इनकार कर गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static