सूरजमुखी खरीद मामला: किसानों के आगे झुकी सरकार
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 02:16 PM (IST)

शाहाबाद मारकंडा (रणदीप): सूरजमुखी की खरीद के मामले को लेकर पानी की टैंकी पर चढ़े किसानों के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा। सरकार ने किसानों आश्वासन दिया है कि रहते हुए किसानों की सुरजमुखी जल्द खरीदी जाएगी। बता दें कि बरसात के बावजूद 5 किसान पानी की टैंकी पर मौजूद रहेथे दर्जन भर किसान पानी की टैंकी के नीचे सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करके व किसान एकता जिंदाबाद तथा जब तक दुखी किसान रहेगा-धरती पर तूफान रहेगा जैसे नारे लगाकर साथियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
टैंकी पर चढ़े जसबीर सिंह मामूमाजरा की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें नीचे उतारकर अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया था । किसानों ने बाद दोपहर मुख्यमंत्री का पुतला लेकर बाजारों में रोष प्रदर्शन किया था। इससे पहले कल सुबह भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी टैंकी के ऊपर पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर रहे किसानों से विचार-विमर्श किया।