सुनील सैनी को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में मिली रैफरी की जिम्मेदारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 09:19 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में गुड़गांव की साईं कराटे एकेडमी के निदेशक सुनील सैनी का कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बतौर रैफरी चयन किया है। सुनील सैनी ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। उनके इस चयन से एकेडमी के सदस्य बड़े उत्साहित हैं। स्पोर्ट कराटे डू एसोसिएशन के कोच लकीमणि दास व नदानी यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सुनील सैनी ने जिम्मेदारी मिलने पर अपने एसोसिएशन इंडिया के महासचिव रजनीश चौधरी का आशीर्वाद लिया। अपने नियुक्त पर सुनील सैनी ने कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान कुलदीप वास्त महासचिव रजनीश चौधरी सहित सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों व कोच लकी मनीदास व नदानी यादव द्वारा भव्य स्वागत किया गया।