32वें सूरजकुंड मेले में पहुंचे लाखों लोग, जमकर की खरीद फरोख्त

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 07:05 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): अंतराष्ट्रीय सूरजकूंड मेले में अाज वीकेंड रविवार को देश दुनियां के लाखों लोग मेला देखने पहुंचे, मेले में आए दर्शकों ने मेला देखकर जमकर शिल्पकारों और मेले की व्यवस्थाओं की तारीफ की। दर्शकों ने बताया कि उन्हें मेेला देखकर बहुत अच्छा लग रहा है,  शिल्पकारों द्वारा बनाई गई अलग- अलग कलाएं उन्हें बहुत पसंद आई है। मेले में पहुंचे युवाओं ने जहां एक तरफ चौपाल पर हो रहे कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया तो वहीं दूसरी ओर युवक और युवती मेले में ढोल नगाडों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए।
PunjabKesari
32 सालों से लगने वाले मेले में उत्तर प्रदेश को पहली बार थीम स्टेट बनने का मौक़ा मिला है। बता दे की दोनों ही पड़ोसी राज्य है और दोनों में ही बीजेपी की सरकार है। इसी वजह से मेले में जगह -जगह एक स्लोगन लगा है।
PunjabKesari

जिसमें लिखा है की यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा और इसी स्लोगन को पूरा करते हुए मेले में इस बार बनारस के अस्सी घाट
PunjabKesari
,मथुरा की होली ,इलाहाबाद का संगम ,वहां के वेशभूषा और संस्कृति को दर्शाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static