भाजपा शासन में पिछड़ा वर्ग की राजनीतिक उपेक्षा : सुरजेवाला

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:48 PM (IST)

कैथल (महीपाल, गौरव): कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सुर्जेवाला ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर पिछड़े वर्गों के लिए पार्टी की भावी कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर दी है। कैथल में आयोजित पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में सुर्जेवाला ने कहा कि पार्टी सत्ता में आते ही इन वर्गों के लिए राजपत्रित यानि प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों पर भी 27 प्रतिशत आरक्षण देगी। उन्होंने कहा कि पेट और पीठ एक करके मेहनतकश समाज पिछड़ा वर्ग से मोदी और खट्टर सरकार ने अन्याय के साथ घोर भेदभाव व अत्याचार सबसे ज्यादा किया है।

केंद्र व राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग की कल्याणकारी नीतियों और रोजगार के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए पिछड़ा वर्ग आयोग एवं कानून को सत्ता के हुक्मरान भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। कांग्रेस सरकार द्वारा नौकरियों की भर्ती के लिए दिए जाने वाले बैकवर्ड क्लास के बैकलॉग को भी मोदी सरकार ने खत्म कर दिया। न कोई नई स्कीम प्रदान की। वोट लेने के समय तो भाजपा के नेता बैकवर्ड के लोगों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गरीबों की स्कीम और भलाई के समय पीछे हट जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static