व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में सुशील गुप्ता ने CM खट्टर को लिखा पत्र, बोले- सुरक्षा प्रदान करें सरकार
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुशील गुप्ता ने हरियाणा में व्यापारियों को फोन पर मिल रही धमकियों के विषय में सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है और व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। आए दिन व्यापारियों से रंगदारी और फिरौती मांगी जाती है।
सुशील गुप्ता ने कहा कि अब जन प्रतिनिधियों को भी धमकी भरे फोन आने लगे हैं। विदेशी नम्बरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। धमकियों की वजह से व्यापारी प्रदेश छोड़ जा रहे है। अपराध बढ़ने के कारण हरियाणा में नए उद्योग नहीं लग रहे है। जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से यह अपील की है कि वह व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)