भिवानी में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति, कुछ दिन पहले ईरान से लौटा था

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 06:13 PM (IST)

भिवानी(अशोक)- कोरोना वायरस के संक्रमण से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। भिवानी में आज कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति मिला। पीड़ित ईरान में नेवी में चीफ अफसर के पद पर तैनात है। उसे आज बुखार व गले दर्द की शिकायत हुई । घरेलू दवाई से जब ठीक नही हुआ तो अस्पताल में दवाई लेने पहुंचा तो चिकित्सक ने उसे कोरोना संदिग्ध पाया। उसे इलाज के लिए आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है। चिकित्सक उसका इलाज कर रहे है।

पीड़ित के परिजन कोरोना संदिग्ध से इंकार कर रहे है। उनका कहना है कि बाहर सोने व आइस क्रीम खाने की वजह से ऐसा हुआ है। पीड़ित के भाई  अमित का कहना है कि उसका भाई ईरान सरकार में मर्चेंट नेवी में काम करता है। वह इन दिनों छुट्टी में आया हुआ था। उसमें बताया कि वह कई प्रकार के टेस्ट करवा कर के ही भारत लौट कर आया है। उन्होंने बताया कि उसके भाई को कोरोना नही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static