लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र की संदिग्ध मौत, परिवार बोला- शुरू से ही रैगिंग से परेशान था मृतक

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 08:31 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी): सोनीपत स्थित ओपी जिंदल लॉ यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक हुई छात्र की मौत से यूनिवर्सिटी कैंपस में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर राई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

 

जानकारी के अनुसार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला संस्कार ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में वकालत की पढ़ाई कर रहा था। कल देर शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संस्कार के चचेरे भाई समर्थ ने बताया कि उसके भाई की उम्र महज 19 साल थी। उसने पिछले साल ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और तब से ही रैगिंग के चलते परेशान चल रहा था। समर्थ ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच गहनता से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  हम पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static