सीनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे हरियाणा के 15 तैराक
punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 01:03 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : जूनियर नेशनल में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब हरियाणा के तैराक सीनियर नेशनल में नया रिकॉर्ड बनाने के लिए जा रहे हैं। हरियाणा के 15 तैराकों की टीम सीनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में भाग लेगीं। 15 तैराकों में 12 मेल और 3 फीमेल तैराक हैं।
हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि 13 तैराकों की वाटरपोलो टीम भी इस बार सीनियर नेशनल में भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि जूनियर नेशनल में हरियाणा के तैराकों ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मैडल हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि सीनियर नेशनल में भी नया रिकॉर्ड बनाकर हरियाणा के तैराक मैडल हासिल करेंगे।
गैर रहे कि सीनियर नेशनल के बाद राजकोट में होने वाले नेशनल गेम्स में भी हरियाणा के तैराक भाग लेंगे। 2010 में हरियाणा तैराकी की कमान भिवानी- महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर से संभाली थी जिसके बाद से हरियाणा में तैराकी का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया गया और तैराकी कोच के मार्गदर्शन में तैराकों को बेहतर तैयारी करवाई गई। जिसका परिणाम है कि हरियाणा की तैराक शिवानी ने ओलम्पिक में भाग लिया। वीर खटकड़ ने एशियन एज तैराकी में मैडल हासिल किए। कुश्ती, बॉक्सिंग और कबड्डी के गढ़ हरियाणा को एक दिन तैराकों का भी गढ़ कहा जाएगा। वो दिन भी अब शायद नजदीक ही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)