एक झूठ ले गया सरपंच की कुर्सी, डीसी प्रशांत पंवार ने दिया निलंबन का आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 08:11 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): हरियाणा में एक गांव की सरकार महज एक झूठ के चलते गिर गई। खबर टोहाना के गांव तालवाड़ी की है। जहां बीते 25 नवंबर को कांटे की टक्कर में अपने निकट प्रतिद्वंदी को 12 मतों से हराकर सरपंच बने जगदीश को डीसी प्रशांत पंवार ने सस्पेंड कर दिया है। तलवाड़ी सरपंच जगदीश पर चुनाव के समय 10वीं की फर्जी मार्कशीट जमा करने का आरोप है। इसी मामले में सरपंच के चुनाव में दूसरे नंबर रहे प्रत्याशी कुलजिंद्र ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है।
12 वोट से चुनाव हारने वाले तलवाड़ी निवासी कुलजिंद्र ने 1 दिसंबर को चुनाव आयोग को शिकायत भेजी थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि उक्त सरपंच जगदीश 8वीं पास है। उसने नामांकन में 10वीं पास का प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव आयोग के साथ धोखा किया है। चुनाव आयोग के निर्देशों पर मामले की जांच जिला प्रशासन ने टोहाना के एसडीएम से करवाई थी। जगदीश ने नामांकन में दिल्ली के बोर्ड का प्रमाण पत्र लगाया था जो एसडीएम की जांच में फर्जी पाया गया।
मामले में बीडीपीओ राजबीर ने बताया की तलवाड़ी सरपंच जगदीश ने चुनाव आयोग को 10वीं की मार्कशीट फर्जी दी थी। इसी को लेकर जिला उपायुक्त के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)