हॉस्टल व रोज गार्डन के पास होती है लड़कियों से छेड़छाड़: छात्राएं(Video)

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 07:10 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): एमडीयू में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और कमेंटबाजी पर माहौल गर्माया है। छात्राओं ने सुरक्षा के मुद्दे पर विवि प्रशासन के सामने खरी-खरी सुनाई। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल से निकलते ही काले शीशे लगी गाडिय़ां उनका पीछा करती हैं। आए दिन आउटसाइडर रोज गार्डन के पास उनसे छेड़छाड़ करते हैं और जब इसकी शिकायत की जाती है तो कोई असर नहीं होता है। गेट नंबर दो, रोज गार्डन, गर्ल्स हॉस्टल व लाइब्रेरी के आसपास लगातार ऐसी हरकतें बढ़ रही हैं। आउटसाइडर पीछा करते हुए छात्राओं पर भद्दे कमेंट करते हैं। सिक्योरिटी हेल्पलाइन पर कहने के बाद भी इन शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है।

PunjabKesari

छात्राओं ने बताया कि आउटसाइडर की एंट्री नहीं रुक रही है। लाइब्रेरी के आसपास भी बाहरी तत्व आकर अक्सर कमेंट करके तेज गति से वाहन पर निकल जाते हैं। छात्रा खुश्बू ने बताया, कॉलेज में कुछ लोग हमारे पीछे चलते हैं, कॉलेज में आऊटसाईडर्स बहुत ज्यादा ही तादाद में आने लग गए हैं। यूनिवर्सटी के अंदर आने को लेकर कोई नियम नहीं है, जिसके कारण कोई भी यूनिवर्सिटी के अंदर आ जाता है और छात्राओं को परेशान करता है।

PunjabKesari

वहीं इस मामले को सुनते ही बैठक में मौजूद कुलपति बिजेंद्र पूनिया ने तुरंत को तलब किया और मामले में संज्ञान लेने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कमेटी का गठन भी किया गया है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से आज के दिन मैनुअल सिक्योरिटी है और आने वाले दो तीन महीनों मैकेनिकल सिक्योरिटी चेक के बाद ही किसी आऊटसाईडर या इनसाईडर को यूनिवर्सटी के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया, छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का भी सहयोग लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static