20 फीट गहरी खाई में गिरा पेट्रोल से भरा टैंकर, घरों में चूल्हा जलाने पर लगाई पाबंदी(video)

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 04:53 PM (IST)

सोहना(सतीश राघव): सोहना-रेवाड़ी मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे एक पेट्रोल से भरा टैंकर चालक की लापरवाही के चलते पहाड़ी घाटी से करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिससे टैंकर चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया। जिसके बाद पेट्रोल रिसाव पर लगातार फायर ब्रिगेड पानी की बौछार मारती रही ताकि कोई अप्रिय घटना न हो जाए। वहीं, नजदीकी बस्ती वालों को घरों में चूल्हा न जलाने की अपील की गई है।
PunjabKesari
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टैंकर उठाने में कामयाब नहीं हो पाया है। जिससे उनके बच्चों के लिए खाना नहीं बन पाया है। वही सोहना पुलिस ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गुरुग्राम से अौर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहोल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static