तंवर ने कांग्रेस को बताया ब्लैकमेलर व लुटेरों का गिरोह, कहा- पार्टी इसी तरह नीचे जाती रहेगी

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 08:08 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): अपना भारत मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने अपनी पुरानी पार्टी को ब्लैकमेलर, ठगों व लुटेरों का गिरोह करार दे दिया। तंवर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में जो जितना बड़ा ब्लैकमेलर और लुटेरा होगा उसको उतना ही फायदा मिलेगा और जब तक सोनिया गांधी ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाएंगी तब तक पार्टी इसी तरह से नीचे जाती रहेगी। ऐलनाबाद चुनाव को लेकर अशोक तंवर ने कहा कि चुनाव लडऩे वाले सभी उनसे बात कर रहे हैं और वह जनता से बात कर अपना अगला फैसला लेंगे। 

तंवर ने कहा कि जिस तरह से पंजाब में सिद्धू ने ब्लैकमेलिंग की और पार्टी को नीचे गिराने का काम किया, उससे यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी में ब्लैकमेलर, ठग व लुटेरों का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा ब्लैकमेलर और लुटेरा है, उसकी पार्टी में उतनी ही ज्यादा चलती है। जिस तरह के हालात हरियाणा कांग्रेस में हैं उसे देखते हुए जब तक सोनिया गांधी ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाएंगी तब तक पार्टी इसी तरह से कमजोर होती रहेगी। 

पूर्व में कांग्रेसी नेता रहे अशोक तंवर ने कहा कि अपना भारत मोर्चा राजनीतिक दल नहीं है। यह अच्छे लोगों का सांझा मंच है, जो देश के बेहतर भविष्य और अच्छे निर्माण के लिए काम करेगा, इसलिए ऐलनाबाद उपचुनाव में मोर्चा ने प्रत्याशी नहीं उतारा। अभी किसी प्रत्याशी को समर्थन का फैसला नहीं लिया गया है, कार्यकर्ताओं से राय लेकर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे वाले उनसे संपर्क कर रहे हैं, लेकिन फैसला जनता के बीच जाने के बाद ही लिया जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static