आरोप : टीचर ने ऐसा पीटा कि बच्चे की टूट गई पसलियां, पहुंचा अस्पताल
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 07:35 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : आजकल माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं। अभिभावकों का मानना है कि घर के बाद बच्चे स्कूल में ज्यादा सुरक्षित रहते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होता दिख रहा है। अभिभावकों का अब अध्यापकों से भी भरोसा उठता चला जा रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पानीपत के एक गांव से ऐसी ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां टीचर ने एक बच्चे की ऐसी पिटाई की है कि उसको अस्पताल में ले जाना पड़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के काबड़ी गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर ने वंश नाम के बच्चे को बुरी तरह पीटा है। जिसके बाद परिजनों को उसे डॉक्टरों के पास ले जाना पड़ा। आरोप है कि टीचर की पिटाई से बच्चे की पसलियां टूट गई हैं और उसका मांस फट गया है। छात्र ने बताया कि किसी बच्चे ने उससे स्कूल का मेन गेट खोलने को कहा जिससे वो अंदर आ दाखिल हो जाए और उसके बाद वंश ने गेट खोल दिया। गेट खोलने के बाद वो टॉयलेट में चला गया और टीचर ने वहीं पर बिना पूछे और बिना जाने बच्चे को लात-घूसे और कोहनियों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, छात्र ने जब टीचर से जाकर कहा कि वह अपने पिता को बताएंगा तो टीचर ने उसे नाम काटने की धमकी दी।
बच्चे के परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का मांग की है। वंश के पिता ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को शिकायत देनी है या नहीं वे इस बारे में सोचेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे मास्टर जय भगवान की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से करेंगे और सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे। बता दें कि काबड़ी गांव का ये सरकारी स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल है। स्कूल में दाखिला लेने के लिए विधायकों और सांसदों की सिफारिश करवानी पड़ती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)