टीचर ने बच्चों से बुलवाई लंका पति रावण की जय, हुआ विवाद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:25 AM (IST)

फर्रुखनगर (ब्यूरो) : खंड के गांव खंडेवला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य के बयान पर छात्राओं के साथ गलत व्यवहार,गलत तरीके से छूने तथा लंका पति रावण की जय बोलने का मामला दर्ज करवाया है। शिक्षक के गलत व्यवहार के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
पुलिस ने शिक्षक को विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडेवला के प्रधानाचार्य रणधीर सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी व थाना प्रभारी फर्रुखनगर को दी शिकायत में बताया कि उनके विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार चौहान द्वारा छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार व गलत तरीके से छूने का मामला प्रकाश में आया है। 22 अगस्त को उनके विद्यालय में सतीश कुमार का स्थानान्तरण होकर पटौदी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से खंडेवला स्कूल में हुआ था।
उन्होंने 24 अगस्त को कार्यभार ग्रहण कर लिया था। सतीश कुमार कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को पढ़ाते हैं। सतीश कुमार के खिलाफ छात्रों के साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायतें मिलने लगीं कि वह छात्राओं को गलत तरीके से छूते हैं, हाथ लगाते हैं और जय रावण के नारे लगवाते हैं। मामला संज्ञान में आने बाद स्टाफ सदस्यों ने उन्हें व्यवहार में सुधार के लिए समझाया,लेकिन उन्होंने कोई सुधार नहीं किया। शिक्षक सतीश कुमार ने शनिवार को कक्षा में पढ़ाते हुए छात्राओं को गलत तरीके से छुआ और इस बारे में छात्राओं ने उन्हें लिखित शिकायत भी दी है। सोमवार को इस बारे में छात्राओं के अभिभावकों व ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ पंचायत करके पुलिस के हवाले कर दिया।