सोनीपत में बदमाशों का आतंक: पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ की मारपीट

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 11:11 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में उस समय सनसनी फैल गई। जब शहर के बीचोबीच पुरखास अड्डे पर स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों का पंप पर कार्यरत कर्मचारियों से पेट्रोल डलवाने पर विवाद हो गया।  बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। उनका यह करतूत पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।

बता दें कि तस्वीर सोनीपत के पुरखास अड्डे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आए बदमाशों की कर्मचारियों के साथ बहस हो गई और बाद में देखते ही देखते बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। जिस कर्मचारी के साथ मारपीट हुई उसने बताया कि बदमाशों ने  बेरहमी से पिटाई के बाद पैसे छीन ले गए। इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे ओल्ड पुलिस चौकी इंचार्ज आशु राव ने बताया कि पेट्रोल पंप पर युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   

        (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static