चोरों का आतंक, चोरों ने 3 जगह से सोने-चांदी के जेवर सहित चुराई नकदी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 01:43 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां तीन अलग-अलग जगह से चोर कीमती सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह बेलदार का काम करता है। उसके दो घर हैं। वह अपने घर में सोया हुआ था। चोर उसके दूसरे घर की अलमारी में रखे 80 हजार रुपये की नकदी, सोने की दो बालियां व अन्य सामान चोरी कर ले गए। जब वह सुबह उठा तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था।
वहीं दूसरे मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि वह अपने परिवार सहित हांसी गया हुआ था। चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ वहां रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। अन्य मामले में जंगबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि चोरों ने गांव के सरकारी ट्यूबवेल का दरवाजा तोड़कर केवल को काट लिया और स्टार्टर को तोड़ दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)