अंबाला कैंट में स्थापित किया जाएगा टर्शियरी केयर कैंसर सैंटर:विज

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़ (संघी):अम्बाला कैंट में टर्शियरी केयर कैंसर सैंटर स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा शीघ्र ही इसकी आधारशिला रखेंगे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस सम्बंध में आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इसका निर्माण अम्बाला कैंट के नागरिक अस्पताल में किया जाएगा। इस सैंटर में 50 बिस्तरों का अस्पताल भी बनाया जाएगा, जिन पर करीब 45 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 7.37 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है, ताकि भवन निर्माण तथा उपकरणों की जरूरतों को शीघ्र पूरा किया जा सके। इसके निर्माण पर हरियाणा सरकार द्वारा 40 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी। 

 

राष्ट्रीय कार्यक्रम एन.पी.सी.डी.सी.एस. के तहत संचालित इस सैंटर के माध्यम से कैंसर की रोकथाम और उपचार की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि सैंटर में रेडिएशन चिकित्सा, कीमोथैरेपी, कैंसर बीमारी की जांच के लिए सभी प्रकार टैस्ट, डे-केयर सैंटर, विशेषज्ञ चिकित्सक तथा प्राइवेट कमरों सहित अन्य आवश्यक सुविधा प्रदान की जाएगी। क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला कैंसर सैंटर होगा, जिसके निर्माण से यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत सहित उत्तर हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static