आसाराम केस के अहम गवाह पर सरपंच को ब्लैकमेल करने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 03:03 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): आसाराम केस के अहम गवाह महेंद्र चावला पर सनौली के सरपंच ने ब्लैकमेल करने का अारोप लगाया है। इस दौरान वे सैकड़ों गांवासियों के साथ पानीपत के लघुसचिवालय में पहुंचे जहां उन्होंने चावला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और महेंद्र चावला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में महेंद्र चावला ने कहा की सरपंच का परिवार उसे आसाराम के खिलाफ गवाही देने से रोकने में लगा है , उनका ये भी अारोप है कि सरपंच के परिवार ने उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है। 
PunjabKesari
पानीपत के गांव सनौली की महिला सरपंच अपने ससुर सहित सैकड़ों गांववासियों के साथ लघुसचिवालय पहुंचे और आसाराम केस के अहम गवाह व् सनोली निवासी महेंद्र चावला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला सरपंच प्रियंका ने आरोप लगाया कि लगातार आर टी आई लगाकर उन्हें परेशान करता है और उसे उठाने की एवज में पांच लाख रूपए की मांग करता है। 
PunjabKesari
वहीं महेंद्र चावला ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए गांव की वर्तमान सरपंच के परिवार को आसाराम के सहयोगी बताते हुए आरोप लगाए की यह परिवार लगातार उसे आसाराम केस से बाहर होने के लिए दबाव बना रहे हे, महेंद्र चावला ने कहा की यह परिवार उन्हें करोड़ो रूपए देने के पेशकश दे चूका हे ताकि में आसाराम केस में आगामी माह में अहमदाबाद केस में गवाही देने के लिए न जा सकूं।  उसका कहना है कि 2008 के बाद आसाराम के पैसे से इस परिवार ने पेट्रोलपंप, गाड़िया व् प्रॉपर्टी बनाई है जिसकी जांच जरुर होनी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static