Rewari Crime: खेत में मिला लापता युवक का लहूलुहान शव, पुलिस के उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 12:35 PM (IST)
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के गांव नांगल तेजू में एक व्यक्ति का शव सोमवार सुबह खेत में मिला। मृतक की पहचान गांव नांगल तेजू निवासी 35 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। संजय का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है, जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि संजय रविवार को पूरा दिन घर से गायब था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
शादीशुदा था मृतक संजय
बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव नांगल तेजू के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस पहुंची तो चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। आसपास काफी खून भी मिला, जिससे शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। हालांकि हत्या के आरोपी कौन थे और हत्या की वजह क्या थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि संजय का किसी के साथ भी कोई विवाद नहीं था। वह शादीशुदा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)