होटल में मिली युवक की लाश, पुलिस छानबीन में जुटी

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 09:19 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र के सौफुटा रोड पर स्थित होटल में एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई, जिससेे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

पुलिस डीएसपी नरिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल में एक डेड बॉडी है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हालात तस्दीक किए जा रहे हैं और प्रारंभिक दृष्टि में मर्डर की कोई बात नहीं कही जा सकती।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

Recommended News

static