Haryana में हुआ धुंध का आगाज, इस दिन से शुरू होगा ठंड का दौर; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 03:50 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में आने वाले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने का अनुमान है। बारिश के आसार भी न के बराबर है। हालांकि सुबह के समय प्रदूषण के चलते धुंध की चादर देखने को मिलेगी। सुबह-शाम मौसम ठंडा बना रहेगा, लेकिन धूप निकलने से दिन में आसमान साफ रहेगा और गर्मी का भी एहसास होगा। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज भी आसमान साफ रहने का अनुमान बना हुआ है। 

1 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

आज से लेकर 1 नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।  इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज देखने को मिलेगी। वहीं उत्तर- पश्चिमी हवाओं के चलते मौसम में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है। दिवाली के बाद से ही प्रदेश में ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा। 

प्रदूषण से बिगड़े हालात

बता दें कि प्रदेश के 17 शहरों में प्रदूषण से आबोहवा खराब हो चुकी है। यहाँ AQI 300 को पार कर चुका है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद पराली जलाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static