शिकायतकर्ता ने पुलिस पर लगाया अभद्रता व पक्ष लेने का आरोप, घर में घुसकर पड़ोसियों ने की थी मारपीट
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:02 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के समालखा थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना प्रभारी कैलाश द्वारा फरियादियों के साथ अभद्र व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एसएचओ थाने के अंदर एक व्यक्ति के साथ धक्का -मुक्की करते नजर आ रहे हैं, बल्कि एक लड़की की तरफ कोहनी भी करते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला गांव मच्छरौली का है, जहां दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पीड़ित दलित महिला के अनुसार, उनकी और उनके पति की गैरमौजूदगी में पड़ोसियों ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वे थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।
घर में घुसकर किया था हमला
सुमन ने बताया 2 जनवरी को गांव के ही लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। जब पुलिस को शिकायत दी तो कोई सुनवाई नहीं की गई। महिला ने बताया कि झगडे के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर दूसरे पक्ष का लेते हुए पीड़ित परिवार के पुरुषों और बच्चों को अवैध रूप से हिरासत में ले लिया। जब पीड़ित महिलाओं ने एसएचओ से इस बारे में शिकायत की, तो उन्होंने न केवल एक व्यक्ति और बच्चियों के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।
पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत समालखा डीएसपी से की है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह ने थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायत शालीनता से सुनकर उनका समाधान करने के बीते दो दिन पहले ही निर्देश दिए थे ताकि पीडित अपनी बात रख सकें।