अंबाला से किसानों का काफिला मुजफ्फरनगर के लिए रवाना, 36 बिरादरी के लोग होंगे शामिल
punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 10:37 AM (IST)

अंबाला(अमन): आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में बहुत बड़ी किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ देशभर से किसान शामिल होने के लिए कल से ही पहुंचे रहे है यूनियन ने एलान किया था कि किसान महापंचायत में आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और मिशन यूपी की शुरुआत का एलान होगा। अगले साल उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है तो ऐसे में किसान महापंचायत को काफी अहम माना जा रहा है किसान महापंचायत में भारत की 60 किसान यूनियनों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
आज अंबाला से किसान यूनियन चढूनी के किसानों का काफिला बसों ओर गाड़ियों में सवार होकर मुजफ्फरनगर रवाना हुआ सभी गाड़ियों पर तिरंगा व किसान यूनियन का झंडा लगा हुआ नजर आया किसानों का कहना है कि आज किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए 36 बिरादरी के लोग जा रहे है । क्योंकि यह हमारे लिए महाकुंभ से कम नही है किसान महापंचायत से आंदोलन को एक नया बल मिलेगा जहाँ से मिशन यूपी की शुरुआत ओर कुछ बड़े फैसले लिए जाएंगे आज मुजफ्फरनगर में नया विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)