राष्ट्रीय स्तर खेलों में दंपति ने लहराया परचम, 70 प्लस में हासिल किया स्वर्ण पदक
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 03:54 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): 43 वें मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 14 से 18 फरवरी तक कोलकाता में आयोजित खेलों में हरियाणा की ओर से खेलते हुए संतरा सांगवान ने 70 प्लस आयु वर्ग से 80 व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। साथ ही उनके पति सुरेंद्र डबास ने भी 70 प्लस आयु वर्ग में बाल बोल्ट में स्वर्ण पदक व हाई जंप में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।
बता दें कि दोनों पति-पत्नी शुरु से ही खेलों में काफी रुचि रखते थे और उन्होंने 70 की आयु में भी दर्जनों स्वर्ण पदक जीतकर देश में गोल्डन जोड़ी के नाम से प्रसिद्धि हासिल की है। इन दोनों दंपत्ति की संघर्ष को देखकर आज के युवाओं को काफी सीख लेना चाहिए। उन्होंने सदैव आगे बढ़ते रहने का एक अनोखा छाप छोड़ा है। साथ ही एक यह साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। आज की पीढ़ी को इन से प्रेरणा लेकर धैर्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। लगातार प्रयास से हर असंभव कार्य भी संभव हो जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)