शातिर चोरनियाें की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, देखिए कैसे चुराई सोने की चैन
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 12:51 AM (IST)
यमुनानगर (सुमित): यमुनानगर के जगाधरी स्थित खेड़ा मंदिर के समीप एक ज्वैलर की दुकान पर दो औरतों द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह दो महिलाएं अपने साथ नकली गले की चेन लाई थीं और उसके बदले दुकानदार से धोखे से असली सोने की चैन उड़ा रफूचक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, जगाधरी के खेड़ा बाजार के पास लार्ड कृष्णा ज्वैलर पर दो औरतें अपने साथ नकली सोने की चेन लेकर आती हैं। दुकानदार को असली सोने की चेन दिखाने के लिए बोलती हैं। उसके बाद दुकानदार को अपनी बातों में उलझा असली सोने की चैन लेकर रफूचक्कर हो जाती हैं। हालांकि यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि दुकानदार की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो महिलाएं नजर आ रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों महिलाओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।