सड़क हादसा: गाड़ी चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 11:14 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): रतिया के नागरिक अस्पताल में समीप आज सुबह, एक गाड़ी चालक ने बाइक के टक्कर दे मारी, हादसे में बाइक पर सवार 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। आरोप है की हादसे में बाद घायलों ने मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 112 पर कई मर्तबा काल की मगर किसी ने उनकी काल की रिसीव नही किया। बाद में आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें असपताल पहुंचाया। घटना में घायल हुए दो लोगो एक गंभीर हालत हो देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर किया गया है।
अस्पताल में उपचाराधीन घायल व्यक्ति ने बताया कि आज सुबह वह अपने गांव से रतिया आ रहे थे। रतिया के नागरिक अस्पताल के समीप पहुंचते ही, एक तेज़ रफ़्तार जीप गलत दिशा से आई और उनकी बाइक जा टकरा गई। घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ कर मौके आए फरार हो गया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।