अंबाला: रेलवे पर भी भारी पड़ा बारिश का असर, ये ट्रेनें की रद्द
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 03:25 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : प्राकृतिक आपदा का कहर लगातार जारी है और अब रेलगाड़ियों पर भी इसका असर पड़ने लगा है। जहां अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी होना लाजमी है। अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे कई यात्रियों की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई है।
इन ट्रेनों को किया रद्द
बता दें कि अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर नग्गल डैम से आने वाली तो वहीं शिमला से आने जानें वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। कई यात्री कल से ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे हुए हैं और ऐसे में रेलगाड़ी रद्द हो जाने से उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई है।
वहीं रेलवे का कहना है कि अंबाला सहारनपुर रेल मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है जबकि अंबाला दिल्ली मार्ग पर चला दिया गया है। लेकिन काफी ट्रेनें अभी प्रभावित है और कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)