परिवार गया था बाहर, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 09:59 AM (IST)

रोहतक : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोरों ने रोहतक जिले में बंद मकान को निशाना बनाया। जब परिवार वाले बाहर गए हुए थे, तो पीछे से चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया और वहां से भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पीड़िता ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। मंगलवार को उनका पूरा परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। वह खुद भी अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी। जब घर पर कोई नहीं था तो अज्ञात चोर घर में घुसा। चोर ने पहले मैन गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुस गया। इसके बाद अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)